केन्द्रीय विद्यालय मीनम्बाक्कम
कक्षा -पहली -हिन्दी
पाठ -9
कठिन
शब्द -शब्दार्थ
बन्दर
- monkey
गिलहरी
- squirrel
पेड़
- tree
पूँछ
-tail
ज़मीन
- floor
लटकना
- to hang
उछल
-कूद - jumping up and down
गुदगुदी
-embrace
चौंकी
-stunned
हँसना
-to laugh
विलोम
शब्द
एक x
अनेक
लम्बी
x चौड़ी आ
x जा नीचे
x ऊपर
हँसना x रोना
हँसना x रोना
पांच
जानवरों का नाम लिखो जो उछल-कूद करते हैं
और नहीं करते हैं ?
उछाल -कूद करते
चूहा
बिल्ली
कुत्ता
गिलहरी
बकरी
उछाल -कूद नहीं करते
शेर
बाघ
हाथी
ऊँट
गाय
उत्तर
लिखो :-
गिलहरी
क्या खाती है?
अमरूद
आम
गाजर
बन्दर
क्या खता है?
मूँगफली
केला
नारियल
कहानी अपने शब्दों में बोलो :-
एक बन्दर पेड़
पर बैठा था। एक गिलहरी बन्दर की पूँछ को झूला समझकर खेल रहा था। बन्दर को
गुदगुदी हुई। बन्दर ने गिलहरी से कहा कि
वह उसकी पूँछ पर खेल रहा है.
गिलहरी चौंक गयी और बोली बड़ा मज़ा आ रहा
था. दोनों चले गए. नीति :- अज्ञानी से
करनेवाली गलती को माफ़ करना चाहिए.
No comments:
Post a Comment