केन्द्रीय
विद्यालय , मीनम्बाक्कम,प्रश्नोत्तर पाठ-2 (cw)
कक्षा
–चौथी- अ
पाठ-3 किरमिच की गेंद
नए शब्द –शब्दार्थ
वस्तु
– चीज़ – object /thing
•
बगीचे – बाग –garden
•
धरती – भूमि
-earth
•
वृक्ष - पेड़ -tree
•
बेल - लता -creeper
•
निगाह – दृष्टि –to see
•
इमारत- भवन
-building
•
तिमंजिली –तीन मंजिलवाला –three storied
ईमानदारी-सच्चाई – Honesty
•
इकट्ठा –एकत्रित करना – To gather
•
अधिकार –हक – Power
•
सबूत – प्रमाण – Evidence
•
गुट –समूह – Group
•
चतुर – होशियार – Clever
•
घूँस –बड़ा चूहा – Big rat
•
आज़माना –जाँचना –परखना (कोशिश करना ) –to investigate , to try
•
सिद्ध करना –साबित करना – to prove
•
सरकाकर- खिसकाकर - slipped
•
लू –गरम हवा - hot wind
•
निशान- चिन्ह –symbol/mark
•
सबूत – प्रमाण -evidence
•
हथियार- औज़ार –weapon
•
ठहाका मारना –ज़ोर से हँसना – laughed loudly
•
सुविधा – अनुकूलता –comfort
II उत्तर
लिखो
1
दिनेश क्या कर रहा था?
दिनेश कहानी की किताब पढ़ रहा था।
2 अचानक
क्या सुनाई पढ़ी ?
अचानक कोई वस्तु उसके घर के पीछे वाले बगीचे में गिरने की आवाज़ सुनाई पड़ी।
3 दिनेश
ने क्या किया?
दिनेश ने बगीचे की ओर भागा।
4 दिनेश की माँ क्या कर रही थी ?
दिनेश की माँ मशीन चला रही थी।
5 दिनेश
के घर में किन किन चीजों के पौधे थे?
दिनेश के घर में भिंडियों के ऊंचे-ऊंचे
पौधे,
सीताफल के बेल, हरे-हरे
केले के वृक्ष थे।
6 दिनेश
को बगीचे के गड्ढे में क्या मिला ?
दिनेश को गड्ढे में नई च्म्च्मती
किरमिच की गेंद मिली।
7 दिनेश
ने क्या सोचा?
दिनेश ने यह सोचा कि उसे ईमानदारी
होना चाहिए। शाम को खेलते समय यह पूछना चाहता था कि गेंद किसका है ।
8 बच्चों
ने कौनसा क्लब बनाया था?
क्लब के लिए पैसा कहाँ से आता था?
बच्चों ने क्रिकेट का क्लब बनाया
था। वे आपस में चंदा वसूल करके पैसा इकट्ठा कर रहे थे।
9 किस – किस
ने कहा कि गेंद मेरी है ?
सुधीर,
अनिल,
दीपक ने कहा कि गेंद उनकी है।
10 दिनेश
ने क्या कहा ?
दिनेश ने यह कहा कि गेंद कि पहचान बताकर गेंद ले
सकते हैं ।
11गेंद
को लेकर झगड़ा कैसे समाप्त हुआ ?
दिनेश ने यह बताया कि पहले
खेलेंगे। फिर गेंद किसका है –इस
निर्णय पर पहुंचेंगे। लेकिन खेलते समय गेंद एक स्कूटरवाले के साथ उसकी झालीदार
टोकरी में गिरकर चली गयी ।
III किसने कहा ? किससे कहा?
1
बाहर लू चल रही है।
माँ ने दिनेश से कहा।
2 मुझे एक गेंद मिली है।
दिनेश ने दोस्तों से कहा।
3 मैं कुछ नहीं जानता गेंद मेरी है सिर्फ मेरी है।
दीपक
ने दोस्तों से कहा।
4 वाह । सभी गेंदों पर ऐसे ही निशान होते हैं
अनिल ने दिनेश का साथ देते हुए दोस्तों से कहा।
5 अब चुप भी रहो। झगड़ा बाद में कर लेंगे।
दिनेश ने दोस्तों से कहा।
No comments:
Post a Comment