केन्द्रीय
विद्यालया मीनम्क्कबाम,प्रश्नोत्तर पाठ-4 (cw)
कक्षा
–चौथी- पापा जब बच्चे थे
I अर्थ लिखो :-
अक्सर – हमेशा – always
यकीन- विश्वास –belief
पक्का- दृढ़ – strong
मुफ्त – बिना दाम के –free
हैरानी – आश्चर्य – wonder
मज़ेदार – खुशी पूर्ण – happily
अजीब – विचित्र – strange
ईंधन – जलाऊ लकड़ी – fuel
समस्या-मुसीबत – difficulty
गंवाना – खोना – to loose
अचंभा – आश्चर्य –to wonder
वायुयान चालक – pilot
अभिनेता – actor
जहाज़ी- sailor
चरवाहा –गड़ेरिया-shepherd
खुजाना- itching
अफसर –officer
इरादा- निश्चय – decision
इंसान – मानव – human being
II निम्नलिखित लोगों को अप क्या कहकर
बुलाते हैं ?
पापा के पापा – दादाजी
पापा की माँ – दादीजी
पापा के बड़े भाई – ताऊजी
पापा की बहन – बुआजी
पापा के छोटे भाई – चाचाजी
माँ के पापा – नानाजी
माँ की माँ – नानीजी
माँ के भाई –मामाजी
माँ की बहन – मौसीजी
बहन के पति –जीजाजी
III उत्तर लिखो :-
1 पापा शुरू में क्या बनना
चाहते थे
? क्यों ?
पापा शुरू में चौकीदार बनना चाहते
थे। क्योंकि घरवाले सोते समय वह जागकर शोर मचा सकते थे।
2 कुछ समय बाद वे क्या बनना चाहते थे । क्यों ?
कुछ समय बाद वे आइसक्रीमवाला बनना चाहते थे क्योंकि वे ठेले को लेकर घूम सकते
हैं और खूब आइसक्रीम खा सकते हैं।
3 एक बार पापा रेलवे स्टेशन पर गए
तो क्या देख सकते थे ? फिर उन्होन्ने क्या सोचा ?
एक बार पापा रेलवे स्टेशन पर शंटिंग करनेवाले को
देखा । फिर वे वही काम करना चाहते थे।
4 घरवालों ने उनसे क्या पूछा ? उन्होन्ने क्या उत्तर दिया ?
घरवालों ने उनसे पूछा कि वह कैसे आइसक्रीम बेच सकते थे । तभी पापा ने बताया
कि वह दोनों काम बारी –बारी में करेंगे।
5 फिर वे क्या-क्या काम करना चाहते
थे ?
फिर वे वायुयान चालाक, अभिनेता, जहाज़ी, चरवाहा, आदि बनने का विचार करते थे।
6 फिर वे क्या बनना चाहते थे ?
फिर वे कुत्ता बनना चाहते थे।
7 तब उधर कौन आए? उन्होन्ने क्या बताया ?
तब उधर फौज़ी आए। उन्होन्ने यह बताया कि पहले इंसान
बनना है।
8 पापा ने कितने काम सोचे, उनमें से तुम्हें सबसे दिलचस्प काम
कौन-सा लगता है? क्यों ?
मुझे अभिनेता बनने का दिलचस्प लगा। क्योंकि
अभिनेता बनकर मैं कभी आइसक्रीम बेचनेवाला, वायुयानचालक, जहाजी, शंटिंग करनेवाले आदि सभी सपने पूरा कर सकता हूँ । साथ-साथ नाम, पैसा, इज्जत आदि सभी प्राप्त कर सकते हैं।
व्याकरण
I कि ---लगाकर वाक्य जोड़ो :-
1 पापा के पास जवाब हमेशा तैयार
होता था कि
पापा बहुत चतुर थे ।
2 पापा का जवाब हमेशा अलग –अलग होता था कि
पापा हर बार अपना इरादा बदलते
रहे।
3 पापा छोटे बच्चों को आइसक्रीम
मुफ़्त में देना चाहते थे कि
उन्हें बच्चे बहुत पसंद है।
4 पापा चौकीदारी का काम करना चाहते
हैं कि
वे रात को जागते रहना चाहते थे।
II सर्वनाम :-
सर्वनाम किसे कहते हैं ? उदाहरण लिखो :-
संज्ञा के बदले प्रयुक्त होनेवाले शब्दों को
सर्वनाम कहते हैं ।
उदाहरण :_
पापा को वायुयान चालाक बनने कि
सूझी। फिर उन्होन्ने अभिनेता बनने की बात सोची। वह जहाज़ी भी बनना चाहते थे।
उक्त वाक्यों में पापा शब्द को
बार-बार प्रयोग करने के बदले उन्होन्ने, वह आदि शब्दों का प्रयोग हुआ है। ऐसे शब्दों को सर्वनाम शब्द
कहते हैं ।
पापा जब बच्चे थे –कहानी अपने
शब्दों में लिखो (Long answer)
If you join all the short answers
you can get the long answer.
No comments:
Post a Comment