MODEL POEM TO COMPOSE BY THE CHILDREN
छोटी-सी जीव घुस गई
पूरी दुनिया भयभीत हो गई
अमीर हो या गरीब
अपढ़ हो या पढ़क्कू
पुलिस हो या चिकित्सक
राजनैतिज्ञ हो या मंत्री
वकील हो या लिपिक
वह किसी को नहीं छोड़ता
वह सदा घर के अंदर हमें रखता
बच्चे खेल नहीं पाते
बूढ़े टहल नहीं पाते
वह जीव किसी को नहीं छोड़ता
बताओ ! वह कौन है ?
No comments:
Post a Comment