Tuesday, 28 April 2020

29 4 2020- work sheet 2


. केन्द्रीय विद्यालया मीनम्बाक्कम  - कक्षा चौथी

कार्य –पत्र –पाठ 2–हिन्दी S.RUKMANI

Iअनुच्छेद पढ़कर उत्तर लिखो:-

अकबर के एक खास दरबारी ख्वाजा सरा को अपनी विद्या और बुद्धि पर बहुत अभिमान था। बीरबल को तो वे अपने सामने निरा बालक और मूर्ख समझते थे। लेकिन खुद मानने से कुछ होता ही नहीं। दरबार में बीरबल की ही तूती बोलती और ख्वाजा साहब की बात ऐसी लगती थी जैसे नक्कारखाने में तूती की आवाज़। ख्वाजा साहब की बस चलती तो वे बीरबल को हिंदुस्तान से निकलवा देते थे।

1.  ख्वाजा सरा कौन था ?

___________________________________________

2.  ख्वाजा सरा कैसा आदमी था ?

__________________________________________

____________________________________

3.  ख्वाजा साहब बीरबल को क्या समझते थे ?

___________________________________________

______________________________________

4.  अर्थ लिखो-

तूती बोलना –

नक्खारखाना –

5.  वाक्य पूरा करो :_

  ख्वाजा साहब की बस चलती तो वे बीरबल को -------------- से   निकलवा देते थे।



II वाक्य बनाओ:

 बस – __________________________________________

     ___________________________________________

 चल – __________________________________________

       __________________________________________

 अभिमान –________________________________________

         ________________________________________

 लंबी- चौड़ी बातें –___________________________________

           _______________________________________

 छक्के छूटना ________________________________________________

III अगर तुम ख्वाजा सरा होता तो कौन सा सवाल पूछते थे? (दो सवाल )

   _____________________________________________

   ______________________________________________



IV अगर तुम्हारा बस चलता तो कोरोना महामारी से बचने के लिए क्या-क्या कर सकते थे?

 _______________________________________________

 ________________________________________________

_________________________________________________

___________________________________________________

V वर्तनी – शब्द बनाओ-

  क्ख-        द्ध -      र्ख-      च्छ-         च्च -

Thursday, 23 April 2020

class work Lesson 2


केन्द्रीय विद्यालया मीनम्क्कबाम,प्रश्नोत्तर पाठ-2 (cw)

कक्षा –चौथी- अ    जैसा सवाल वैसा जवाब

I   अर्थ लिखो 

बुद्धिमान    -    अकलमंद –intelligent

संसार       -     विश्व -world

मूर्ख        -     बेवकूफ –fool

कोशिश      -     प्रयत्न -effort

साबित करना  -    सिद्ध करना –to prove

आबादी      -     जनसंख्या –population

 अनुरोध     -      आग्रह –request

 नाक-भौंह सिकोड़ना  –अनिच्छा प्रकट करना –express dissatisfaction

विश्वास  -   भरोसा    belief

बुद्धि       दिमाग –knowledge

मुसीबत  -  परेशानी -difficulty

अभिमान  -  घमंड -proud

नककारखाना – ऐसे स्थान जहां बड़े –बड़े ढ़ोल रखे जाते हैं –(The place where big  drums  are kept)

तूती बोलना -  राज होना/ शासन करना –to rule

कलई खुलना – राज़ खुल जाना –to reveal the secret

छक्के छूटना – हिम्मत हार जाना – to loose courage



II विलोम शब्द लिखो

पसंद    x    घृणा         संतोष    x  असंतोष

उत्तर     x    प्रश्न          मूर्ख     x  चतुर

मुश्किल  x   आसान        उत्तर     x   प्रश्न

नकली   x    असली       विश्वास   x   अविश्वास

   III उत्तर लिखो

1      अकबर बीरबल को क्यों पसंद करते थे ?

 बीरबल बुद्धिमान होने से अकबर बीरबल को पसंद करते थे।



2      किसको अपनी बुद्धि पर घमंड था ?

 अकबर के दरबार में एक खास दरबारी था। उसका नाम ख्वाजा    सरा था। उसको अपनी बुद्धी पर घमंड था।

  

3     ख्वाजा ने एक दिन क्या किया ?

ख्वाजा ने एक दिन अकबर के पास जाकर कहा कि उसके तीनों सवालों का जवाब बीरबल को देना है। तभी वे मान सकेंगे कि बीरबल ज्ञानी हैं ।

 

4     तीन प्रश्न क्या –क्या हैं ?

तीनों प्रश्न यों हैं –

संसार का केंद्र कहाँ है ?

आकाश में कितने तारे हैं ?

संसार की आबादी क्या है ?

  

5     बीरबल का उत्तर क्या हैं ?

बीरबल का उत्तर इस प्रकार हैं –

बीरबल ने ज़मीन पर छड़ी गाड़कर कहा कि वही स्थान संसार का केन्द्र है।

दूसरा उत्तर यह है कि भेड़ के शरीर में कितने बाल हैं उतने ही आसमान के तारे हैं ।

तीसरा उत्तर यह है कि संसार के सभी लोगों को उस जगह बुलाने से वह दुनिया की आबादी गिनकर बता सकता है।



IV मुहावरों का वाक्य बनाओ

  नाक-भौंह सिकोड़ना –

  करेले की सब्जी देखने से ही बच्चे नाक-भौंह सिकोड़ते हैं ।



  कलई खुलना –

  झूठ बोलनेवालों की कलई खुलना निश्चय है।



V दो-दो अर्थ का प्रयोग करके वाक्य बनाओ:-

1     बस :  मैं बस से स्कूल जाती हूँ।

            ख्वाजा सरा का बस नहीं चला।

2     चल : आज तू मेरे घर चल ।

           इस बात में तुम्हारे चलने का ढंग अच्छा नहीं लगा।  



VI    कहानी के बारे में एक अनुच्छेद लिखो ।

      (If you join all the small answers you can write    the story in your own words.)



 




Thursday, 16 April 2020

work sheet 1 2020


केन्द्रीय विद्यालया मीनम्बाक्कम  - कक्षा चौथी

कार्य –पत्र –पाठ 1–हिन्दी



I अनुच्छेद पढ़कर उत्तर लिखो :-

कवि कल्पनाथ सिंह कहते हैं कि बादल कई रंगों में और कई आकारों में पाए जाते हैं । बच्चे बादल देखकर अपने मन में कल्पना कर सकते हैं कि वह हाथी जैसे हैं, ऊंट जैसे हैं । बादलों का बाल झब्बरदार हैं और गाल गुब्बारे जैसे हैं । बादल गरजते और बरसते हैं । बादल बहुत शैतानी करते हैं । बादल ज़िद्दी बनकर अधिक वर्षा उत्पन्न कराते है। तब नदी-नालों में बाढ़ आ सकती है। इसलिए हमें याद रखना है कि वर्षा ऋतु में हमें पानी बचाना चाहिए। “पानी बचाओ , दुनिया बचाओ।‘’



1 प्रस्तुत कविता के कवि का नाम क्या है ?

_________________________________



2 बादल कैसे पाए जाते हैं?

__________________________________



3 बच्चे क्या कल्पना करते हैं ?

___________________________________



4 बादल क्या उत्पन्न कराते हैं ?

____________________________________



5 हमें क्या याद रखना चाहिए?

_____________________________________

6 पानी से संबन्धित एक नारा लिखो। _______________________

7 पूरा करो:-

 बादल ________    और बरसते हैं।

8 बादल __________ बनकर अधिक वर्षा उत्पन्न कराते है।

9 बादलों का बाल_____________  हैं और गाल गुब्बारे जैसे हैं ।

10 बादल बहुत _______________ करते हैं ।

II संयुक्तक्षर शब्द दो –दो लिखो

1 ब्ब-----      ---------------         --------------

2 द्ध -       ----------------        ---------------

3 न्द -       ----------------         ---------------

4 न्ध -      ------------------        ----------------

5 र्ष -        -----------------        ----------------

III बादलों के तरह पेड़ भी अलग-अलग तरीके से हैं। कल्पना करके पेड़ों के विभिन्न आकार दूसरी चीजों से तुलना करके लिखो ।

 पाँच वाक्य या अपनी ओर से लिखो या एक कविता लिखो।

(Imagine tree in the place of clouds and compare with five things and write five sentences in hindi or you can write your own poem—8lines )

______________________________________________

______________________________________________

______________________________________________  .

Tuesday, 7 April 2020

CW






मन के भोले भाले बादल-पाठ-1 -प्रश्नोत्तर –APRIL-2020 (c.w.)

Class-4A –Hindi

अर्थ लिखो

आसमान-  आकाश, नभ

बादल-     मेघ, घटा

पानी -     जल,नीर

नदी-       जल-स्रोत, सरिता

हाथी-      गज, धरती के बहुत बड़ा जानवर

तोंद-       बड़ा पेट

कूबड़-      उभरा हुआ हिस्सा

मतवाले –   मनमौजी

तूफान-     आंधी

जिद्दी –    हठी

भले-      अच्छे

भोले-भले-  सीधे-सादे

तुकवाले शब्द लिखो :-

बालों –गालों

फुलाए- उठाए , लगाए

तूफानी-  शैतानी

पुनरुक्त शब्द

झब्बर-झब्बर            कभी-कभी

झूम-झूम               रह-रह

झर-झर



योजक चिन्हवाले शब्द

जोकर-से                    हाथी-से

ऊंटों –से                    पारियों- से

ढोलक-ढ़ोल                  भोले-भाले

प्रश्नोत्तर

निम्नलिखित पंक्तियां पढ़कर प्रश्नों का उत्तर लिखो

I झब्बर झब्बर बालों वाले

 गुब्बारे से गालोंवाले

 लगे दौड़ने आसमान में

 झूम-झूम कर काले बादल



उक्त पंक्ति किस कविता से लिया गया है ? कवि का नाम क्या है ?

1 कविता- मन के भोले भाले बादल

  कवि -  श्री कल्पनाथ सिंह

2 कवि इस कविता में किसका वर्णन किया है ?

  कवि ने बादल के भिन्न भिन्न आकृतियों का वर्णन किया है।

   

 II कुछ जोकर-से तोंद फुलाए

  कुछ हाथी-से सूंड उठाए

  कुछ ऊंटों -से कुबडवाले

  कुछ परियों से पंख लगाए

  आपस में टकराते रह-रह

  शेरों से मतवाले बादल

  1 कवि किन किन जानवरों से बादल की तुलना किए हैं ? कैसे?

    जोकर –  तोंद फुलाए

    हाथी -   सूंड उठाते

    ऊंट  -   कूबड़वाले

    परी  -   पंख लगाते

    शेर  -   मतवाले

   III

    कुछ तो लगते हैं तूफानी

    कुछ रह रह करते शैतानी

    कुछ अपने थैलों से चुपके

    झर-झर-झर बरसते पानी

  1   तूफान क्या होता है ? बादलों को क्यों तूफान कहा गया है ?

     धूल भरी तेज हवाएँ जो अक्सर बारिश आने से पहले चलती है         उन्हें तूफान कहा गया है। बादल कभी –कभी तेज़ हवा के साथ मूसलाधार बारिश और आंधी भी ले आता है। इसलिए उसको तूफानी कहते हैं।  

IV

   नहीं किसी की सुनते कुछ भी

   ढोलक -ढ़ोल बजाते बादल

   रह-रहकर छत पर आ जाते

   फिर चुपके ऊपर उड जाते

   बादल कैसे ढ़ोल बजाते होंगे ?

   जब बादल आपस में टकराते हैं वह आवाज़ गर्जना की तरह है। इसे       सुनकर हमें ऐसा लगता है की वह ढ़ोल बजाता है।  

  

  

V

   कभी-कभी जिद्धी बन करके

   बाढ़ नदी नालों में लाते

   फिर भी लगते कुछ भले हैं

   मन के भोले –भाले बादल

   बादल नदी- नालों में बाढ़ कैसे लाते होंगे ?

   बादल जब लगातार पानी बरसाता रहता है, तब नदी- नालों में पानी का अधिकतर बहाव होता है। पानी का स्तर ऊंचा होता है। तब वह बाढ़ बन जाता है। 

VII कविता में बादलों के लिए कौन – कौन से शब्द इस्तेमाल किया गया है?

मतवाले , शैतानी ,  जिद्धी तूफानी, भोले-भाले।  

VII पानी बरसने की विभिन्न आवाज़ों को लिखो

  झर- झर , टिप –टिप , छप –छप , टप-टप , छम –छम

VIII तरह तरह के बादलों का चित्र बनाकर रंग भरो

  (Do it on your own )

Ix बादलों के बारे में पाँच वाक्य लिखो

     (Do it on your own )