मन के
भोले भाले बादल-पाठ-1 -प्रश्नोत्तर –APRIL-2020 (c.w.)
Class-4A
–Hindi
अर्थ लिखो
आसमान- आकाश, नभ
बादल- मेघ, घटा
पानी - जल,नीर
नदी- जल-स्रोत, सरिता
हाथी- गज, धरती के बहुत बड़ा जानवर
तोंद- बड़ा पेट
कूबड़- उभरा हुआ हिस्सा
मतवाले – मनमौजी
तूफान- आंधी
जिद्दी – हठी
भले- अच्छे
भोले-भले- सीधे-सादे
तुकवाले शब्द लिखो :-
बालों –गालों
फुलाए- उठाए , लगाए
तूफानी- शैतानी
पुनरुक्त शब्द
झब्बर-झब्बर कभी-कभी
झूम-झूम रह-रह
झर-झर
योजक चिन्हवाले शब्द
जोकर-से हाथी-से
ऊंटों –से पारियों- से
ढोलक-ढ़ोल भोले-भाले
प्रश्नोत्तर
निम्नलिखित पंक्तियां पढ़कर प्रश्नों का उत्तर लिखो
I झब्बर झब्बर बालों वाले
गुब्बारे से गालोंवाले
लगे दौड़ने आसमान में
झूम-झूम कर काले बादल
उक्त
पंक्ति किस कविता से लिया गया है ? कवि का नाम क्या है ?
1 कविता- मन के भोले भाले
बादल
कवि
- श्री कल्पनाथ सिंह
2 कवि इस कविता में किसका वर्णन किया है ?
कवि
ने बादल के भिन्न भिन्न आकृतियों का वर्णन किया है।
II कुछ जोकर-से तोंद फुलाए
कुछ हाथी-से सूंड उठाए
कुछ ऊंटों -से कुबडवाले
कुछ परियों से पंख लगाए
आपस में टकराते रह-रह
शेरों से मतवाले बादल
1 कवि किन किन जानवरों से बादल की तुलना किए
हैं ? कैसे?
जोकर –
तोंद फुलाए
हाथी -
सूंड उठाते
ऊंट
- कूबड़वाले
परी
- पंख लगाते
शेर
- मतवाले
III
कुछ तो लगते हैं तूफानी
कुछ रह रह करते शैतानी
कुछ अपने थैलों से चुपके
झर-झर-झर बरसते पानी
1
तूफान क्या होता है ? बादलों को क्यों तूफान
कहा गया है ?
धूल भरी तेज हवाएँ जो अक्सर बारिश
आने से पहले चलती है उन्हें तूफान
कहा गया है। बादल कभी –कभी तेज़ हवा के साथ मूसलाधार बारिश और आंधी भी ले आता है।
इसलिए उसको तूफानी कहते हैं।
IV
नहीं किसी
की सुनते कुछ भी
ढोलक -ढ़ोल बजाते बादल
रह-रहकर छत पर आ जाते
फिर चुपके ऊपर उड जाते
बादल कैसे ढ़ोल बजाते होंगे ?
जब बादल
आपस में टकराते हैं वह आवाज़ गर्जना की तरह है। इसे सुनकर हमें ऐसा लगता है की वह ढ़ोल
बजाता है।
V
कभी-कभी जिद्धी बन करके
बाढ़ नदी नालों में लाते
फिर भी
लगते कुछ भले हैं
मन के
भोले –भाले बादल
बादल नदी- नालों में बाढ़ कैसे लाते होंगे ?
बादल जब लगातार पानी बरसाता रहता है, तब नदी- नालों में पानी का अधिकतर बहाव होता है। पानी का स्तर
ऊंचा होता है। तब वह बाढ़ बन जाता है।
VII कविता में बादलों के लिए कौन – कौन से
शब्द इस्तेमाल किया गया है?
मतवाले , शैतानी , जिद्धी तूफानी,
भोले-भाले।
VII पानी बरसने की विभिन्न आवाज़ों को लिखो
झर- झर , टिप –टिप , छप –छप , टप-टप , छम –छम
VIII तरह तरह के बादलों का चित्र बनाकर रंग
भरो
(Do it on your own )
Ix बादलों के बारे में पाँच वाक्य लिखो
(Do it on your own )
No comments:
Post a Comment