केन्द्रीय
विद्यालया मीनम्बाक्कम - कक्षा चौथी
कार्य –पत्र
–पाठ 1–हिन्दी
I अनुच्छेद पढ़कर उत्तर लिखो :-
कवि कल्पनाथ सिंह कहते हैं कि बादल कई रंगों में और कई आकारों में पाए जाते हैं । बच्चे बादल देखकर अपने मन में कल्पना कर सकते हैं कि वह हाथी जैसे हैं, ऊंट जैसे हैं । बादलों का बाल झब्बरदार हैं और गाल गुब्बारे जैसे हैं । बादल गरजते और बरसते हैं । बादल बहुत शैतानी करते हैं । बादल ज़िद्दी बनकर अधिक वर्षा उत्पन्न कराते है। तब नदी-नालों में बाढ़ आ सकती है। इसलिए हमें याद रखना है कि वर्षा ऋतु में हमें पानी बचाना चाहिए। “पानी बचाओ , दुनिया बचाओ।‘’
1 प्रस्तुत कविता के कवि का नाम क्या है ?
_________________________________
2 बादल कैसे पाए जाते हैं?
__________________________________
3 बच्चे क्या कल्पना करते हैं ?
___________________________________
4 बादल क्या उत्पन्न कराते हैं ?
____________________________________
5 हमें क्या याद रखना चाहिए?
_____________________________________
6 पानी से संबन्धित एक नारा लिखो। _______________________
7 पूरा करो:-
बादल ________ और बरसते हैं।
8 बादल __________ बनकर अधिक वर्षा उत्पन्न कराते है।
9 बादलों का बाल_____________ हैं और गाल गुब्बारे जैसे हैं ।
10 बादल बहुत _______________ करते हैं ।
II संयुक्तक्षर शब्द दो –दो लिखो
1 ब्ब----- --------------- --------------
2 द्ध - ---------------- ---------------
3 न्द - ---------------- ---------------
4 न्ध - ------------------ ----------------
5 र्ष - ----------------- ----------------
III बादलों के तरह पेड़ भी अलग-अलग तरीके से हैं। कल्पना करके पेड़ों के विभिन्न आकार दूसरी चीजों से तुलना करके लिखो ।
पाँच वाक्य या अपनी ओर से लिखो या एक कविता लिखो।
(Imagine tree in the place of clouds and compare with five things and write five sentences in hindi or you can write your own poem—8lines )
______________________________________________
______________________________________________
______________________________________________ .
No comments:
Post a Comment