केन्द्रीय विद्यालया मीनम्क्कबाम,प्रश्नोत्तर पाठ-2 (cw)
कक्षा –चौथी- अ
जैसा सवाल वैसा जवाब
I अर्थ लिखो
बुद्धिमान - अकलमंद –intelligent
संसार -
विश्व -world
मूर्ख -
बेवकूफ –fool
कोशिश -
प्रयत्न -effort
साबित
करना -
सिद्ध करना –to prove
आबादी -
जनसंख्या –population
अनुरोध - आग्रह –request
नाक-भौंह सिकोड़ना –अनिच्छा प्रकट करना
–express
dissatisfaction
विश्वास - भरोसा – belief
बुद्धि
– दिमाग –knowledge
मुसीबत
- परेशानी -difficulty
अभिमान
- घमंड -proud
नककारखाना – ऐसे स्थान जहां बड़े –बड़े ढ़ोल रखे जाते
हैं –(The place where big drums
are kept)
तूती बोलना -
राज होना/ शासन करना –to
rule
कलई खुलना – राज़ खुल जाना –to reveal the secret
छक्के छूटना – हिम्मत हार जाना – to loose courage
II विलोम शब्द लिखो
पसंद x घृणा संतोष
x असंतोष
उत्तर x प्रश्न मूर्ख x चतुर
मुश्किल x आसान उत्तर
x प्रश्न
नकली x असली विश्वास
x अविश्वास
III उत्तर लिखो
1 अकबर बीरबल
को क्यों पसंद करते थे ?
बीरबल बुद्धिमान होने से अकबर बीरबल को पसंद
करते थे।
2 किसको अपनी
बुद्धि पर घमंड था ?
अकबर के
दरबार में एक खास दरबारी था। उसका नाम ख्वाजा
सरा था। उसको अपनी बुद्धी पर घमंड था।
3 ख्वाजा ने एक दिन क्या किया ?
ख्वाजा ने एक दिन अकबर के पास जाकर कहा कि उसके तीनों
सवालों का जवाब बीरबल को देना है। तभी वे मान सकेंगे कि बीरबल ज्ञानी हैं ।
4 तीन प्रश्न क्या –क्या हैं ?
तीनों प्रश्न यों हैं –
संसार का केंद्र कहाँ है ?
आकाश में कितने तारे हैं ?
संसार की आबादी क्या है ?
5 बीरबल का उत्तर क्या हैं ?
बीरबल का उत्तर इस प्रकार हैं –
बीरबल ने ज़मीन पर छड़ी गाड़कर कहा कि वही स्थान संसार का केन्द्र है।
दूसरा उत्तर यह है कि भेड़ के शरीर में कितने बाल हैं उतने ही आसमान के तारे
हैं ।
तीसरा उत्तर यह है कि संसार के सभी लोगों को उस जगह बुलाने से वह दुनिया की
आबादी गिनकर बता सकता है।
IV मुहावरों का वाक्य बनाओ
नाक-भौंह सिकोड़ना –
करेले की सब्जी देखने से ही बच्चे
नाक-भौंह सिकोड़ते हैं ।
कलई खुलना –
झूठ बोलनेवालों की कलई खुलना निश्चय
है।
V दो-दो अर्थ का प्रयोग करके वाक्य बनाओ:-
1 बस : मैं बस से स्कूल जाती हूँ।
ख्वाजा सरा का बस नहीं चला।
2 चल : आज
तू मेरे घर चल ।
इस बात
में तुम्हारे चलने का ढंग अच्छा
नहीं लगा।
VI कहानी के बारे में एक अनुच्छेद
लिखो ।
(If you join all the small answers you can write the story in your own words.)
No comments:
Post a Comment