Monday 28 June 2021

INTEGRATION OF GRAMMAR-POEM COMPOSED RELATED TO CORONA

 


निम्नलिखित पद्य पढ़कर की और कि का प्रयोग सीखिए:-

                     Learn how to use की and कि- May-2021 –SR 

बच्चों की ज़िंदगी का सवाल !


अभिभावक की प्रतीक्षा  है कि

कोरोना का अंत कब होगा ? 

माँ- बाँप की परेशानी 

दूर कब होगा कि जब 

कोरोना की मृत्यु  होगी। 


बच्चों की पढ़ाई की शुरुआत 

कब लागू  होगा कि 

जब कोरोना छूट जाए !

शुद्ध हवा की परिस्थिति मिलें -  कि

यह परेशानी टूट होगी ।

 

मिल-जुलकर प्रार्थना करें कि 

जल्दी यह महामारी से बच सकें ,

दुनियावाले खुश हो जाएँ। 


इसका हल कैसे कर सकें?

हाथ की सफाई पर ध्यान दें,

मास्क का सदुपयोग करें, कि

सावधानी से उसे पहनें ,

न कि लापरवाही से। 


सबसे छे फूट की दूरी रखें , कि

यह महामारी से बच सकें। 

साफ़- सफ़ाई का ध्यान रखें, 

कि कोरोना से बच सकें। 


पेड़-पौधों की संख्या  बढ़ाएँ ,

ताकि प्रदूषण से बच सकें। 


No comments:

Post a Comment